50+ best Quotes about teachers

Quotes about teachers

Quotes about teachers. Here are some hindi and English quotes for teachers. Greet your teachers with these quotes and express how grateful and pleased you are with them for such sacrifices.

Quotes about teachers

जीवन की हर कठिनाई से लड़ना सिखाया,
वो हमारे गुरु ही है जिन्होंने हमें संघर्ष करना सिखाया|
@official_oye_shayar

शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते ।
@freedom.write

मूड हमारी बातों से खराब होता है तो गुस्सा हम पर निकाला करो,
यूं खामखां मैडम बनकर बेचारे बच्चो को ना मारा करो
@alfaaziishq

Quotes about teachers

भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए,
ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
@youme.thoughts

माँ-बाप की मूरत है आप इस कलयुग में भगवान की सूरत है आप,
आपने ही तो मुझे लिखना सिखाया,
आप पर कुछ और लिख सकू मेरी कलम को आपने ऐसा कहा बनाया
@meri_shayri_06_01

सिर्फ गुरु है जो शिक्षा देता हैं
बाकी दुनिया तो सिर्फ ज्ञान बांटती हैं ।
@a_w_a_a_z

Also check out this post from us – 09 Zakir khan Shayari Which shows the sakht launda is not so sakht

Quotes about teachers in hindi

प्यार से कभी मार से हमको बताते हैं,
ये सही ये है गलत हमको दिखाते हैं,
पैदा होने वाला बस इंसान होता है,
इंसानियत उसको यहाँ गुरुवर सिखाते हैं ।
@kalam_warriors_

गुरु बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ
@young_ki_powers

Quotes about teachers

सच्चा मार्ग पर चलना सिखाते,
काटो से हमको बचाते,
ज़िंदगी होती आपसे शुरू,
आखिर आप ही तो हो हमारे गुरु ।।
@livingtwice_

उनमें तो हर पल सिर्फ वफा की खुशबू महकती है,
उनकी कमी हो जाए तो जिंदगी अधूरी सी लगती है,
अपने लिए कम दूसरों के लिए जीते बहुत है वो,
सच्चे गुरु है वो जिनमें बे-वक्त इमानदारी झलकती है.
@nostalgic.mylife

Quotes about teachers

ज़िन्दगी से बड़ा कोई गुरु नहीं,
संघर्षों से बड़ी कोई शिक्षा नहीं,
इंसानियत से बड़ी कोई गुरु दक्षिणा नहीं।
@amrit_ke_alfaaz

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले प्यार तेरा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
@guru_of_shayar

काले बोर्ड पर सफ़ेद पत्थर से अक्षर बनाते थे ताकि याद रह जाए,
इसलिए कविता गाकर सुनाते,
थे खुद जमी पर रहकर हमें कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ाने वाले,
शुक्रिया हमें सिलेबस के बहाने ज़िंदगी पढ़ाने वाले।
-राकेश तिवार

Quotes about teachers

बंजर में भी फसलें उग आएं,
रेगिस्तान में फूल खिल जाएं,
आंधियों में भी रास्ते निकल आए,
जिनकी हर बात सीख बन जाए,
ज्ञान के वो स्रोत गुरु कहलाए
@samruddhiwrites

गवाह रहा है इतिहास सदा गुरु के मार्गदर्शन पर जो शिष्य चला उसे कभी कोई बाधा ना रोक सकी ना कोई परेशानी टोक सकी प्रगति पथ पर अग्रसर उसने स्वयं अपना इतिहास रचा हुआ जब भी नवयुग का निर्माण उसकी नींव था गुरु का ज्ञान
@samruddhiwrites

Quotes about teachers for teachers day

राम को विश्वामित्र थे मिले अर्जुन को मिले थे केशव चन्द्रगुप्त को थे चाणक्य मिले समयचक्र से परे जिनके ज्ञान की ज्योत ने हर युग में अंधकार हरे
@samruddhiwrites

सभी के जीवन में होते हैं राह दिखाने वाले पर गुरु कहलाते हैं वो जो राह के मायने समझा दे तराश कर साधारण से पत्थर को आकर्षक मूरत बना दे गुरु कहलाते हैं वो जो स्वयं से स्वयं का परिचय करवा दें आत्मसंयमी, आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी, आत्मरक्षक बना दें गुरु एक वरदान हैं, वाणी जिनकी अमृत समान है जिसने भी पान किया जीवन सही मायने में उसी ने जिया
@samruddhiwrites

उम्र या युवावस्था का काल-क्रम से लेना-देना नहीं है,
हम उतने ही नौजवान या बूढ़ें हैं जितना हम महसूस करते हैं,
हम अपने बारे में क्या सोचते हैं,
यही मायने रखता है।
@good. thinghsgt

Quotes about teachers

निर्धन हो या धनवान,
शिक्षक के लिए सभी एक सामान शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा शिक्षक का सदा ही कहना,
लगन है सच्चा गहना
@quotes_of_radhekrishna

दूरस्थो पुरतस्थो वा शिक्षक: ज्ञानदास्यति
दूर से हो, था पास से, एक शिक्षक हमेशा ज्ञान देता रहेगा !

गुरुपादोदकं पानं गुरोरुच्छिष्ट भोजनम् |
गुरुमूर्ते सदा ध्यानं गुरोर्नाम्नः सदा जपः ||
गुरुदेव के चरणामृत पान करना,
गुरुदेव के भोजन में से बचा हुआ खाना,
रुदेव की मूर्ति का ध्यान करना और गुरुनाम का जप करना चाहिए |

Quotes about Teachers in english

कभी मुरगा तो कभी बतक बना देते हैं,
पता नी ये शिक्षक किस जन्म का बदला लेते है
@vaibhav rathore

Do not confine your children to your own learning,
for they were born in another time.
@marymorais_daily

The only profession where taking a day off creates more work than actually showing up to work in the first place.
@discountsforteachers

Never underestimate the job teaching because nobody ever became successful in their life without Teachers.
@plummy_girl08

Quotes about teachers

Share:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram

Leave a Comment

Social Media

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Categories

Related Posts

shayari on dosti
50+ Best And Beautiful I love you Shayari
Best Shayari for lovers 50+ best ones