50+ Best shayari on life amazing shayari

BEST SHAYARI ON LIFE

Best Shayari on life . Best and amazing 50+ shayari on life are present in this article specially collected from Instagram writers community. Hope you all enjoy reading this🤗

Best shayari on life

सादगी से रहना हर किसी के बस की बात नहीं,
क्योंकि बेदाग खूबसूरती सबको नहीं मिलती।
@ck_thoughts23

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को इस तरह सजाया जाता है,
कुछ ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।
@abhi_sharma709

सामने पड़ी थी मगर हाथ तक लगा नहीं,
हम ने एक तरफ करदी दुनिया अपने पाउ से।
@shayaro_ki__dunia

Best Shayari on life

वेवजह मिले थे हम,
और एक वजह से बिछड़ गए,
वे हिसाब प्यार था हमारा,
और एक हिसाब के लिए अलग हो गए,
वे मतलबी मोहब्बत था मेरा,
और तूम हरबार मतलब ढूंढते रहे।
@alfazee_dill_ki

कभी दिल टूटा, कभी याकीन टूटा,
कभी मैं खुद टूटा, देने वाले मुझे अपने हिसाब से ज़खम देते रहे।
@shayaro_ki__dunia

Best shayari on life in hindi

जब चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगे,
तब समझ आता है,
जिम्मेवारियों वाले पशिने ने,
चेहरे से इश्क वाली चमक धो डाले हैं।
@Sumit razdan

Life और Candy crush दोनों same हीं है,
एक में Problem और दुसरे में level,
खतम ही नहीं हो रहें है।
@alfazee_dill_ki

बहुत मिले पर सही ना मिला,
मुझको मुझ जैसा कही ना मिला।
@ehsas_1k4

Best Shayari on life

ज़िन्दगी मेरा साथ दे,
सब ख़ुशियाँ पानी है एक पल ही चाहे मिले पूरी तरह जी जानी है, जैसी चले तेरी धूप-छाँव,
वैसी ही इक निशानी हैं अंधेरी-उजालों से गुज़रती मेरी भी यही कहानी है।

मैं शख्स था ख्वाबो को जीने वाला,
अब मुझे हकीकत रूला रही है।
@shayaro_ki__dunia

एक दिन दिल की सुनी थी मैंने,
अब दिल रोज़ मुझे सुना है।
@shayaro_ki__dunia

Best shayari on life for whatsApp status

एक मुसाफ़िर हूँ यहाँ,
सफ़र में उम्र बितानी है हर सूरत रस्ते में,
सामने लगे जानी पहचानी है तेरे दम से हूँ मैं यहाँ,
बाक़ी महफ़िल बेगानी है जीने तेरी आरजू में,
कहाँ अपनी मर्ज़ी से गुज़ारी।
@kehdiyakaro

अब कोई शौक़ नहीं की अपना औहदा दिखाऊँ,
ख्वाहिश है कि इस ख़ुशी को जमाने से छिपाऊँ।
@piyush_jaimini

वो एक दौर भी मेरे आया सफर में,
जब मुझे अपनी पसंद से नफ़रत हुई।
@shayaro_ki__dunia

Also check out post from us Dard Bhari Shayari Best 50+

Best Shayari on life

काजल सी काली रात में ये रौशनी कैसी छाई है,
लगता है कोई चांदनी छत पर टहलने आई है।
@gulzar.ki.bacchi

मंज़िले आज की,
कल दास्ताँ बन जाएगी आज की खुदसे नाराजगी,
कल मुस्कुराने की वजह बन जाएगी,
कर ना कोशिश किसी और की राह चलने की ऐ दोस्त तेरी आज, की राहें कल तेरी मंजिलें बन जाएगी।
@the_soulace_writer

मंज़िल बड़ी रास्ता थोड़ा भारी हैं,
कहदो उन चट्टानों से शुरू करदी हमने तैयारी है।
@Prashant Sharma

Best shayari on life for instagram story

करते हैं मेरी खामियो को बयान है,
लोग अपने किरदार में फरिश्ते हो जैसे।
@shayaro_ki__dunia

जिंदगी और कुछ नहीं,
मेरी अपनी कहानी है,
लोगो का क्या है मुझे,
अपने बहुत परशानी है।
@creative_writtings0

बेहिसाब से इश्क का फैसला लिए चले,
ये दुनिया दिल म भी अपने एक दिमाग लिए चली ह,
एक अरसा हुआ आसमान में देखे सुबह का उगता सूरज,
एक आरसा से कामो में डूबे शाम मेरी ढलती है।
@_.shivi_writes._

Best Shayari on life

टूटा हुआ तारा तुमे खूब लगता है,
गिरता हुआ झरना तुम्हें खूब लगता है,
लोग कहते हैं जब की उनकी तरक्की नहीं होती,
ढलता हुआ सूरज भी इनको खूब लगता है।
@akshay Kothari

बहुत कुछ अभी तो बाकी बाकी सा लगता है,
मकाम जो ना मिला खाली खाली सा लगता है,
कुछ बात हो मुझ में कुछ अलग सा कर जाऊँ,
वरना ये जीवन मुझे आदि इत्यादि सा लगता है।
@akshay Kothari

Best shayari on life with image

रुतबे को रुतबा तब कहा जाए,
जब उसमें कुछ अदब आ जाए,
खुद को खुदा कहने वालों,
खुदा ही जाने की आपका क्या किया जाए।
@akshay Kothari

हर छोटी हार बड़ी जीत के लिए एक छोटी सी कीमत है,
कोई मंजिल कीमत है त्याग की,
और कुछ सफर की किमत केश।
@akshay Kothari

Best Shayari on life

सफर हर दम चालू रहेगा,
राही हर वक्त चलता रहेगा,
महकता तो वो है जो कहीं रुके नहीं राही,
हर वक्त जलता रहेगा।
@akshay Kothari

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
ना बिकने का इरदा हो तो क़ीमत और बढ़ती है
@dil_.e._beqarar

जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है जो ठान लेता है वो जीत जाता है।
@ashu_musku

Best shayari on life

ये जिंदगी है साहब,
काई रंग दिखायेगी,
कभी रूलायेगी कभी हसाऐगी,
जो खामोशी से सह गए वो निखर जाएंगे,
जो हमदर्दी में बह गए वो बिखर जाएंगे।
@ashu_musku

फिल्हाल किसी की तलब नहीं मुझे,
फिल्हाल में अपनी तलाश में हूं।
@shayaro_ki__dunia

फूल बंकर मुस्कान जिंदगी है,
मुस्करा के गम भूलाना जिंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ
बीना मिले रिश्ते निभाना जिंदगी है।
@ashu_musku

एक चेहरे पे हज़ार चेहरे, किस चेहरे पे ऐतबार करूँ ।
@shayaro_ki__dunia

Share:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram

Leave a Comment

Social Media

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Categories

Related Posts

shayari on dosti
50+ Best And Beautiful I love you Shayari
Best Shayari for lovers 50+ best ones