90 Special Shayari on flowers in Hindi (bolo Dil ki Baat Ek fool ke sath)

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi. Flowers are the most beautiful things we can find in our nature. We have so many flowers to express our feelings. But when we can’t meet specially in this corona time we can at least express our feelings in form of flowers Shayari. So we are presenting a collection of the most beautiful Shayari on Flowers in Hindi and in English too.

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

रात की आगोश में आ जाए ख्याल आपका,
सुबह बिस्तर से फूलों की महक आती है |
@meri_kalam_apke_ehsas

माना कि मर गए और जहां से गुजर गए,
कुछ फूल फिर भी खेले थे हम थे जिधर गए |
@ayaanrizvi__

दूसरों को नसीहत के फूल देते वक्त खुद उनकी खुशबू लेना ना भूलना |
@following_mohammad_s.a.w

फूलों का बिछाना है जिंदगी यह सोच कर आए थे,
कांटे छुपते ही जिंदगी तकलीफ सी देने लगी है |
@shubh_chetna

फूल जैसे लोग अक्सर,
काटो जैसे अल्फाज बोलते हैं |
@aamir_writes1

चलिए आज तक फूलों पर अब कांटों पर चलना है,
तुझे शौहर के घर से याद रख मर कर निकलना है | @frnds_call_me_sheen_

Check our recent post – 70 Shayari On Tareef (Impress Your Girl With The Best Beautiful Lines)

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

अपनी किस्मत में सब कुछ था,
मगर फूल न था,
तुम अगर फूल नहीं होते तो हमारे होते हैं |
@kaafideep

अब के हम बिछड़े तो शायद ख्वाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें |
@unknown_shayar_._

फूलों सा नरम नहीं है हु,
अक्सर सबको काटो सा चुभता हूं मैं,
एक नकाब लगाया था चेहरे पर दर्द छुपाने को,
अब उसी नकाब में उलझा रहता हूं मैं |
@aks_poetry

जैसे फूलों के साथ बाहर हैं,
वैसे ही हर दिल में एक दिलदार है |
@karu_navvuuu

मैं अगर फूल हूं तो तेरे बालों में क्यों नहीं,
तू अगर तीर है तो मेरे कलेजे के पार हो |
@its_vikku_quotes

मोहब्बत समझकर फूलों के भंवरों को आगोश में लिया,
भवरे की चालाकी देखो काम निकाला और उड़ गया,
फूल की भूल पर उसकी खुशबू ने भी साथ छोड़ दिया,
अंजाम यूं हुआ पत्तों ने भी मुरझा कर दम तोड़ दिया |
@unexplored_me

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi – बगीचा पर शायरी

ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है,
आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है |

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं |
वसीम बरेलवी

कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता |

कागज का फूल भी महकता है,
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है |

आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू |

दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है |

न किसी के दिल की हूँ आरजू,
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं
न बहार आये तो क्या करूँ |

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi – फूल वाली शायरी

वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी,
वो सचमुच कमाल की छोकरी थी |

अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है |

बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले |

शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे |

फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता |

इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी |

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi – फ्लावर स्टेटस

जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैंं|

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?
गुलजार

फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे,
तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है,
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन
प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है |
राहत इंदौरी

सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ |

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुश्बू छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेक देता है |

अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते। तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा |

Shayari on flowers in hindi

Shayari onFlowers in Hindi – बागवानी पर शायरी

जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुश्बू है. प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है. अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्ती उसकी दवा है |

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ,
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ |

उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है |

ख़ुशी से खिला रहता है फूल,
उसके चारो तरफ होते है शूल |


वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए
खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए |
नरेश कुमार ‘शाद’

हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर
वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा |
माधव मधुकर

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैंं|

फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले
तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न देे |
बशीर बद्र

अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलेंं |
अहमद फ़राज़

फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए |
ज़ौक़

ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं
वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर

वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा |
परवीन शाकिर

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

लोग काँटों से बच के चलते हैं,
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं |

फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो,
मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो,
ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे,
अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो |

नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती,
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती,
फिर क्यों हमें याद करोगे आप
आप तो आसमान हो
और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती |

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

फूल सा नाजुक दिल होता हैं,
इश्क़ में संभालना मुश्किल होता हैंं |

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे |

ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं |

फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा,
आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही |

मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने |

फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से,
किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो |

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi and English

Flower blooms so succulent
Hummingbirds flutter
-Carol Brown

One little flower
Nods in the delicate breeze
As the crickets hum
-Jeanine DeJesus

The flower is
the stem’s cry of beauty
to the universe.
-Vassilis Comporozos

What’s in a name? that which we call a rose
By any other name would smell as sweet.
-Excerpt from Romeo and Juliet (2.2.45-7)

“This old world that we’re livin’ in
Is might hard to beat.
You get a thorn with every Rose
But – ain’t the roses sweet?”
-Frank Stanton

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi and English

“Silently a flower blooms,
In silence it falls away;
Yet here now, at this moment, at this place,
The world of the flower, the whole of
the world is blooming.
This is the talk of the flower, the truth
of the blossom:
The glory of eternal life is fully shining here.”
-Zenkei Shibayama

“You love the roses – so do I. I wish
The sky would rain down roses, as they rain
From off the shaken bush.  Why will it not?
Then all the valley would be pink and white
And soft to tread on. They would fall as light
As feathers, smelling sweet; and it would be
Like sleeping and like waking, all at once!”
-George Eliot, Roses

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

Joy is seeing
sunshine’s reflection
in Mother Nature’s flowers.
-Gail Sobotkin

Two flowers
nature’s very own eggs
served sunny side up.
-Gail Sobotkin

As a flower in the garden
Bending toward the sun,
Unfolds it’s tiny petals
One, by one, by one…
So faith expands it’s beauty
Until at last it grows
Into life’s lasting flower…
The heart’s fair perfect rose.
-Rebecca Helmann

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

Life is the flower for which love is honey.

If we could see the miracle of a single flower clearly our whole life would change.

Flowers are the sweetest things god ever made and forgot to put a soul into.

Deep in their roots, all flowers keep the light.

If you want to feel your beautiful life, then smell the flowers.

Love is the flower you’ve got to let grow.

I don’t know how you grow flowers inside of me.

Minds are like flowers; they open only when the time is right.

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi and English

The Japanese say, If the flower is to be beautiful, it must be cultivated.

Flowers are love’s trust language.

Flower’s smell is like a love, You can’t touch it, but you feel it.

Plant flowers in others gardens and you life becomes a bouquet!.

When the flower blooms the bee comes uninvited.

A Flower does not thing of competing with the flower next to it, It Just blooms.

May the flowers remind us why the rain was so necessary.

Whenever I smell the beautiful flower, I want to involve myself into it.

Shayari on flowers in hindi

Shayari on Flowers in Hindi

Wake up in the Morning and smell flowers is only habit that i want to have in me.

Flowers are the music of the ground. From earth’s lips spoken without sound.

Raise your words not your voice it is rain that grows flowers not thunder.

Don’t wait for someone to bring you flowers. Plant your own garden and decorate your own soul.

All the flowers of tomorrow are in the seeds of today.

The secret of being happy is accepting where you are in life and making the most out of every day.

Share:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram

Leave a Comment

Social Media

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Categories

Related Posts

shayari on dosti
50+ Best And Beautiful I love you Shayari
Best Shayari for lovers 50+ best ones