Dard bhari shayari best 50+

Dard bhari shayari

Dard Bhari Shayari best 50+ handpicked for you. Express and share your emotions with these Dard bhari shayari to world. Shayari for WhatsApp status and Instagram stories. Also check our post on Alone Shayari In Hindi And English ( Best For Captions) 2022

Dard bhari shayari

इत्तेफाक से हम दोनों जिंदा बिछड़ गए,
एक दूसरे को मर के दिखाना नहीं पड़ा।
@gulzar_ek_ehsas

दुख चाहे कितने भी हो,
खुशी सिर्फ तुम ही हो।
@gulzar_ek_ehsas

कोई बे सबर रोता रहा,
कोई बेखबर सोता रहा।
@gulzar_ek_ehsas

में ज़िन्दगी जीने के रास्ते बदल तो सकता हूं,
लेकिन उन्हें जी नहीं सकता,
क्युकी जिसे मैं जिन्दगी कहता था,
वो मुझे छोड़ गया।
@lucky.vishnu.3110

20221103 192710 0000

मैं बोलता गया हूँ वो सुनता रहा खामोश,
ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी -कभी।
@gulzar_ek_khawab

अजीब जुल्म करतीं हैं तेरी यादें मुझ पर,
सोने की कोशिश करूं तो जगा देती है,
जाग जाऊ तो रूला देती है।
@gulzar_ek_wafa

साहब हम जैसों को,
ठीक वक्त पर ख्वाब कुचल देने चाहिए,
ख्वाब जितनी देर में टूटे तकलीफ़ उतनी ज्यादा होती है।
@gulzar_ek_wafa

तारीफ तो हर कोई करता है,
मगर मुझे तेरा डांटना अच्छा लगता है।
@shayarilovers 2710

Dard bhari Shayari in hindi for status

निकाल कर वक़्त इस ज़माने से,
चल मिलते है ना किसी बहाने से।
@shayarilovers_271

रिश्ता नहीं रखना तो हम पर नजर क्यों रखते हो,
जिन्दा है या मर गये,
तुम ये खबर क्यों रखते हो।
@gulzar_ek_khawab

कांच की तरह होता है यकीन,
गलत जगह रखोगे तो टूट जाएगा।
@gulzar_ek_khawab

हम जैसे लोगों को ना साहब बस,
एक ही शख्स में रह जाने की आदत होती है।
@gulzar_ek_wafa

png 20221103 192547 0000

मुझ से क्या उम्मीद रखोगे तुम वफ़ा के सिवा,
मुझे अपनों से मिला भी क्या है सज़ा के सिवा।
@gulzar_ek_wafa

जिस पे गुजरती है वही जानता है,
अब तसल्लीयों से दिल कहां मानता है।
@gulzar_ek_khawab

इतना कहाँ आसान है सब कुछ भुला पाना,
ज़ख़्म भर गए निसान बहुत बाक़ी हैं।
@gulzar_ek_wafa

यह चांद तारे, फूल खुशबू कभी मुझे भाते नही थी,
यूं हवाएं मुझे तेरे नाम लेकर सताते नहीं थी,
पर जबसे मिला हु आप से,
यह सब मुझे भाने लगे है,
मेरी आंखों का धोखा है या फिर आप के हुसन का जादू है,
जो हर तरफ आप नजर आने लगे हैं।
@kuldeep_shayr

Dard bhari Shayari in Hindi

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर अब बिखरने की आरज़ू नहीं रही।
@broken_bright

अब से लहज़ा बदल कर बात करेंगे हम भी,
सुना है क़िस्मत बदलने के लिए सोच बदलनी होगी।
@gulzar_ek_wafa

तुझको मालूम कहां प्यास के मायने हम-दम,
तूने देखी भी है जलती हुई हसरत कोई ।
@gulzar_ek_khawab

ये तक़दीर भी अजीब चीज है दोस्तों इनके दायरे में बस कमाल होता है,
मेरे मरने पर किसी ज़्यादा फर्क नहीं होगा बस तन्हाई रोयेगी की मेरा हमसफ़र चला गया।
@shayarihere

png 20221103 192919 0000

क़ैद में गुज़रेगी जो उम्र बड़े काम की थी,
पर मैं क्या करती ज़ंजीर जो तेरे नाम की थी।
@gulzar_ek_wafa

कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने।
@shayarihere

कोई बेवक्त ही सही याद तो करे,
मुलाकातें ही जरूरी नही कोई बात तो करे। @gulzar_ek_khawab

न रहे गम से हम खाली ना मोहब्बत से भरे हैं,
कि जहां छोड़ गए तुम हम वहीं पे खड़े है।
@gulzar_ek_khawab

कुबूल किसे होती है आम ज़िन्दगी यारों,
तड़प के जीना भी सिखा देती उम्र भी।
@gulzar_ek_wafa

Dard bhari Shayari for whatsApp status

दौलत तो कमानीं है बेशुमार लेकिन,
हाल फ़कीरों सा ही भाता रहा है हमें।
@gulzar_ek_wafa

ख़ूब देखें होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने,
कभी मिलों हमसे,
तुम्हें ग़म की हंसी दिखाएंगे।
@gulzar_ek_wafa

बुरा हमें भी लगता है,
बस हम तुम्हे एहसास नहीं होने देते।
@adhure_alfaz71

घाट का एक खामोश पत्थर हूं में,
मैंने नदी के कई नखरे देखे हैं।
@gulzar_ek_wafa

Dard Bhari Shayari

ज़रा ये धुप ढल जाए, तो हाल पूछेंगे,
यहाँ कुछ साये, खुद को खुदा बताते हैं।
@gulzar_ek_khawab

भीख की तरह मांगने पर भी जो ना मिले,
उसे ही मोहब्बत कहते हैं।
@adhure_alfaz71

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है।
@adhure_alfaz71

Share:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram

Leave a Comment

Social Media

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Categories

Related Posts

shayari on dosti
50+ Best And Beautiful I love you Shayari
Best Shayari for lovers 50+ best ones