140+ Shayari on Beautiful Eyes ankhon ki khubsurati ko pehchane

shayari on beautiful eyes

Shayari on Beautiful Eyes. Eyes says what words can’t. They say what we think deep down in our heart. Eyes are beautiful and magical. We are presenting a collection of some most beautiful shayari on Beautiful Eyes from top instagram pages and from other sources for you. Express your feelings in front of your love of life, gf ,bf , friends.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

अल्फाजों ने खामोशी से इश्क कर लिया है,
और,
कमबख्त, आंखों को कुछ कहना नहीं आता है |
@word_trap__

कोई तो नशा है तेरी आंखों में,
वरना पहली नजर मिलते ही हम अपना होश थोड़ी ना गवा देते |
@dil_k_alfaaj01

ये आंखें भी मेरी कमाल करती है,
चुप रहती हु मैं ये सवाल करती है |
@vaanii______

मुस्कुराना बेकार है आपका,
आंखें पढ़ना जानता हु में |
@bitterbuthonest

जब शरमाना हुआ यूं उनकी पलको का,
तब मैंने नूर को उस बिंदी में छुपते देखा है |
@just_mewriter

नज़र का,
नज़र से,
नज़र को छूना,
बेमिसाल कर गया,
नज़र का नज़र से नज़र मिलाना |
@mi_muktachhand

Also check out this – 150+ Shayari On Smile In Hindi Apno Ke Sang Muskuraiye (Unique Shayariyan)

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in Hindi

आज तुम्हारी आंखें दर रही है बात करने से,
लगता है वफा की रोशनी चली गई है |
@msdbhakt7781

आंखें देख कर दंग रहने वालों जरा सब्र करो,
रुखसार से नकाब जो सरका तो कयामत होगी |
@_shayari_diary__

आपकी इन नशीली आंखों को ज़रा,
झुका दीजिए मोहतरमा,
मेरे मजहब में नशा हराम है |
@dastan__e__dil_

तुमने देखा है फख्र आंखों को,
तुमने आंखों में कहा देखा है |
@ghustaakh_e_dil

जो आंखें शब्द लिखा करती,
तो गुलजार होते तुम |
– गुलजार

हम तैरना तो बखूबी जानते थे,
फिर न जाने आपकी आंखों में कैसे डूब गए |
@ek_haseen.a_sham

ये तेरी आंखों का ही नशा है, जो किसी का होने नही देता वरना,
कोशिश तो लाखो ने की |
@vishnu_choudhary190

Shayari On Beautiful Eyes

2 line Shayari on Beautiful Eyes in Hindi

तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एकअदा में रजामंद कर गई।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।

रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।

सौ सौ उम्मीदें बंधती है, इक-इक निगाह पर,
मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई।

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब,
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।

कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,
आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।

जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes – 1 line Shayari on Eyes in Hindi

क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो,
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये?

सस्ती मेरे शहर में शराब हुई है,
जबसे तुम्हारी आँखे बेनकाब हुई हैं।

यह दमकता हुआ चेहरा, यह नशीली आंखें,
चाँदनी रात में मैखाना खुला हो जैसे।

उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखें देखकर,
दो पियालों में भरी है कैसे लाखों मन शराब।

दिखा के मदभरी आंखें कहा ये साकी ने,
हराम कहते हैं जिसको यह वो शराब नहीं।

मै उस की आंखों को नही देखता,
क्योंकि रमजान मे नशा हराम है।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes – 2 line Shayari on Eyes in Hindi

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की ,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।

कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में,
हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।

ये कसूर तुम्हारा नहीं, तुम्हारी इन आँखों का है,
नहीं संभलती देख, इश्क में बरबाद लोगों को।

तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीद हो जाए,
कसम अपनी आँखों की ,हमारी ईद हो जाए।

उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा बताओ कौन,
मैं मुस्कराकर धीरे से बोला मेरी जिन्दगी।

वो आँखों से ज़ुल्फ़ें हटाते हैं ऐसे,
क़रीने से कानों में लगाते हैं ऐसे,
अदा है ये उनकी, यूँ नज़रे मिलाना,
मिला के वो नज़रे झुकाते है ऐसे।

0001 19112776305 20210331 184006 0000

Shayari on Beautiful Eyes

नशीली आँखों से तुम जब हमें देखते हो,
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए तुम्हारी आँखों से आँखें,
सुना है आप आँखों से अपना बना लेते है।

नशीली आँखों में आपकी जो,
जो इश्क़ मुस्करा गया,
सदियोँ से सोई तमन्नाओ को,
को ज़िन्दगी दिला गया।

जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।

एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को,
फर्क बस इतना है वो आंखों में है ये दिल में है।

देखा है मेरी नजरों ने, एक रंग छलकते पैमाने का,
यूँ खुलती है आंख किसी की, जैसे खुले दर मैखाने का।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in Hindi

ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।

खूबसूरती को आंखों से देखा जाता है,
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है।

मैं तुम्हारे हाथों को पकड़ना चाहता हूं,
तुम्हारी आंखों में खो जाना चाहता हूं,
मेरे बगल में अपने दिल की धड़कन महसूस करना,
और कहना कि मैं तुमसे प्यार करता हूं।

मुझे तुम पर और तुम्हारी आँखों पर भरोसा था,
दोनों ने मुझे डस लिया।

खूबसूरत आंखें,
आत्माओं के अंधेरे को रोक देती हैं।

मैं इस दुनिया से प्यार करता हूं,
क्योंकि मैं अपना खूबसूरत प्यार देख सकता हूं।

0001 19112904605 20210331 184300 0000

Shayari on Beautiful Eyes – Tareef shayari on eyes

आपने कहा, आप ठीक हैं,
लेकिन आँखें एक अलग कहानी कह रही हैं।

आपकी आंखें वे शब्द बोलती हैं,
जो आपके होंठ कभी नहीं कहते।

जब भी मैं तुम्हारी आँखों में देखता हूँ,
मैं उनमें खो जाता हूँ।

मानो या न मानो,
मैं तुम्हें अपनी आँखों के लिए प्यार करता हूँ।

मेरी आंखें कहती हैं कि मैं निर्दोष हूं,
लेकिन मेरे होंठ कहते हैं कि मैं दुष्ट हूं।

तुम अपने होंठों से चूम सकते हो,
मैं अपनी आँखों से चूम सकता हूँ।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

अपनी सुंदर आंखों को दान करें,
दूसरे आपके बाद इस दुनिया को देख सकते हैं।

असली आंखें,
असली झूठ देखती हैं।

सौंदर्य को आंखों से देखा जाता है,
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है।

आंखें,
आत्मा का दर्पण हैं।

एक व्यक्ति की आँखें एक कहानी बताती हैं,
आपको बस यह सीखना है कि इसे कैसे पढ़ना है।

मेरी आँखों में देखो और तुम मुझे पाओगे,
लेकिन मेरे दिल में देखो और तुम पाओगे।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in Hindi

यदि आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि,
लड़की की भावना क्या है?
तो उसकी आँखों में देखें,
उसकी बातें और इरादे झूठ हो सकते हैंं,
लेकिन उसकी आँखें हमेशाा,
उसकी सच्ची भावनाओं को प्रकट करती हैं।

मैं आपकी खूबसूरती को,
अपनी आंखों में झांकना चाहता हूं।

कहते हैं तुम मुझसे प्यार करते हो,
लेकिन आँखों से।

हर बंद आंख नहीं सो रही है,
और हर खुली आंख नहीं देख रही है।

सच्चा सौंदर्य आत्मा के भीतर है,
बाहर के अतीत को आत्मा के भीतर देखो
और तभी तुम सच्चे व्यक्ति को देख सकोगे।

आंखें मुंह से ज्यादा बोलती हैं, इसे पढ़ने की कोशिश करें।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

क्या नींद, क्या ख्वाब, आँखे बन्द करू तो तेरा चेहरा,
आंख खोलू तो तेरा ख्याल।

किसी और के दीदार के लिए, उठती नही ये आँखे,
बेईमान  आँखों में थोड़ी सराफत आज भी है।

हमें आपका दीदार क्या करना, 
जब हम तेरी आँखों में हैंं,
हमें दिल का क्या करना, 
जब हम तेरी सांसो में हैं।

तुझे छूने की हसरत,
ना जाने क्या ख़्वाब दिखा जाती है,
आँखों में इन्तजार,
और रातो की नींद उड़ा जाती है।

नजरें  तुम को ही देखना चाहें,
तो मेरी आँखों का क्या कसूर है,
खुशबू  तुम्हारी  ही आए,
तो मेरी साँसो का क्या कसूर है।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in Hindi

साँस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो।

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।

कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा,
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया।

जिस्म संदल सांस खुशबू आंख बादल हो गयी,
आपसे घुलकर हमारी रूह पागल हो गयी,
एक कंकड़ प्यार से फेंका ये किसने झील में,
आज फिर ठहरे हुए दरिया में हलचल हो गयी।

इन धड़कनो में तुम्हे बसा लू,
इन आँखों मे तुम्हे  सजा लू,
मेरे दिल की आरज़ू हो तुम,
इन सांसो में तुम्हे  छुपा लू मैं।

तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर,
ये कशिश कलम से बयाँ करना भी,
मेरे बस की बात नही।

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

शाम होते  ही तेरे प्यार की खुशबू.
आंखों से नींद और सुकून दिल का चुरा लेती है।

रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।

तेरी चाहत मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाए,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातो में है।

इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,
कि तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती।

उल्टी ही चाल चलते हैं इश्क़ के दीवाने,
आँखों को बंद करते हैं दीदार के लिये।

जब जब याद तेरी आयी,
आँख बंद कर के दीदार कर लिया।

नरगिसी आँख डोरे गुलाबी, मस्त ये हुस्न है मय के प्याले,
शैख गर देख ले तुझको जालिम,अपनी तौबा वही तोड़ डाले।

पायल तेरी, झुमकी तेरी, और ये जो नथनी नाक की,
हुस्न तो, जो है सो है, ख़लिश हैं लोगों की आंख की।

ये आईने नही दे सकते तुझे तेरे हुस्न की ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों से आकर पूछ तुम कितनी हसीन हो।

0001 19114009591 20210331 190642 0000 3

Shayari on Beautiful Eyes in English

Every time I look into your eyes, I get lost in them. I don’t want to stare, but I find myself not wanting to look away either.

Living is easy with your eyes closed.

You can tell a lot about a person by looking deep into their eyes. Their eyes will tell you things that perhaps they would never say.

B.L.U.E – EYES – Breathtaking, Loving, Unwavering, Elegant, Endearing, Youthful, Easygoing, Devoted.

Beauty is how you feel inside and it reflects in your eyes.

I love this world because I can see my beautiful love with my Eye.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

Eyes that do not cry, do not see.

Donate your beautiful eyes, others can see this world after you.

My eyes will speak the words my lips never could.

I’m such a sucker for blue eyed country boys.

Never cheat blind people, they can’t see and judge fake people.

Word of advice, Never peel an orange while sitting in front of a fan.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in English

Behind the most beautiful eyes lay secrets deeper and darker than the mysterious sea.

You can’t depend on your eyes when your imagination is out of focus.

Beautiful eyes cloak the darkest of souls.

Let my soul smile through my heart and my heart smile through my eyes, that I may scatter rich smiles in sad hearts.

Not every closed eye is sleeping, and not every open eye is seeing.

Eyes, are usually looked at, but seldom looked into.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

Since we cannot change reality, let us change the eyes which see reality.

You can close your eyes to reality but not to memories.

My eyes are an ocean in which my dreams are reflected….

The face is the mirror of the mind, and eyes without speaking confess the secrets of the heart.

My eyes are the window to my soul, and no matter how realistic my fake smiles are, they can always give me away to those who care to look.

When a woman is talking to you, listen to what she says with her eyes.

Blind people can’t see the world but feel its beauty.

Eyes tell a story, you can tell everything about a persons past just by looking in their eyes.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in English

Keep your eyes on the stars, and your feet on the ground.

The beauty of a woman must be seen from in her eyes, because that is the doorway to her heart, the place where love resides.

I trusted you and your eyes both dumped me.

You can close your eyes to reality but not to memories.

If you are blessed by god, it doesn’t matter you can see or not.

Where words are restrained, the eyes often talk a great deal.

Obstacles are those frightful things you see when you take your eyes off your goal..

Let my soul smile through my heart and my heart smile through my eyes, that I may scatter rich smiles in sad hearts.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes

The eyes are more exact witnesses than the ears.

My eyes say I’m innocent but my lips say I’m wicked.

You can’t depend on your eyes when your imagination is out of focus.  

Behind every great man is a woman rolling her eyes.

Keep your eyes on the stars, and your feet on the ground.

Behind every great man is a woman rolling her eyes.

Look into my eyes, it’s where my demons hide.

My eyes will speak the words my lips never could.

I shut my eyes and all the world drops dead; I lift my eyes and all is born again.

Shayari On Beautiful Eyes

Shayari on Beautiful Eyes in English

A Persons eyes tell a story, you just have to learn how to read it.

If you really want to know what a girl’s feeling, look into her eyes; her words and motions can lie but her eyes always reveal her true feelings.

One day your life will flash before your eyes. Make sure it is worth watching.

We will never see eye to eye, mainly because we are different heights.

You can’t depend on your eyes when your imagination is out of focus.

Keep your eyes on the stars, and your feet on the ground.

True beauty is not outer appearance, it’s located in the heart and soul, reflected in ones eyes.

You know you are in love when you see the world in her eyes, and her eyes everywhere in the world.


Share:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram

Leave a Comment

Social Media

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Categories

Related Posts

shayari on dosti
50+ Best And Beautiful I love you Shayari
Best Shayari for lovers 50+ best ones